Class 11th Economics Chapter 1 – Definitions of Statistics सांख्यिकी की परिभाषाएँ:
एकवचन के रूप में सांख्यिकी की परिभाषा:
एकवचन के रूप में सांख्यिकी से अभिप्राय उस विज्ञान से है, जिसके अंतर्गत आँकड़ों के संकलन, वर्गीकरण, प्रस्तुतीकरण, विश्लेषण और निर्वचन का अध्ययन किया जाता है।
बहुवचन के रूप में सांख्यिकी की परिभाषा:
बहुवचन के रूप में सांख्यिकी से अभिप्राय उन आँकड़ों से है जो एक दूसरे से संबंधित होते हैं तथा अनेक कारणों से प्रभावित होते हैं।