Difference between Producer & Consumer – उत्पादक और उपभोक्ता में क्या अंतर है?

उत्पादक:

“जो व्यक्ति आय अर्जित करने के लिए वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन करता है उसे उत्पादक कहा जाता है.”

‘आगतों का निर्गतों में रूपांतरण उत्पादन कहलाता है.’ जब व्यक्ति कोई वस्तुएँ बनाकर बेच रहे होते हैं तो वे उन वस्तुओं के उत्पादक कहलाते हैं. जब कोई व्यक्ति अपनी सेवाएँ दूसरों को प्रदान करता है तो वह व्यक्ति उन सेवाओं का उत्पादक कहलाता है.

उपभोक्ता:

अपनी आवश्यकताओं की प्रत्यक्ष संतुष्टि के लिए जब वस्तुओं में निहित उपयोगिता के गुण का प्रयोग किया जाता है उस प्रक्रिया को उपभोग कहते हैं. जो व्यक्ति यह उपभोग करता है उसे उपभोक्ता कहा जाता है. जब हम किसी वस्तु का प्रयोग करते हैं तो हम उस वस्तु के उपभोक्ता कहलाते हैं. जब हम किसी अन्य व्यक्ति से कोई सेवा प्राप्त करते हैं और उसका प्रयोग करते हैं तो हम उस सेवा के उपभोक्ता कहलाते हैं.

Discover more from SirG.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading