Difference between Micro & Macro Economics – व्यष्टि और समष्टि अर्थशास्त्र में क्या अंतर है?

अर्थशास्त्र को 1933 में प्रसिद्ध अर्थशास्त्री रागनार फ्रिश (Ragnar Frisch) ने दो भागों में बांटा था: व्यष्टि अर्थशास्त्र और समष्टि अर्थशास्त्र. व्यष्टि अर्थशास्त्र और समष्टि अर्थशास्त्र में निम्नलिखित अंतर हैं:

व्यष्टि अर्थशास्त्रसमष्टि अर्थशास्त्र
1. व्यष्टि अर्थशास्त्र में व्यक्तिगत आर्थिक इकाई के आर्थिक व्यवहार का अध्ययन किया जाता है, जैसे एक उपभोक्ता, एक फर्म, एक उत्पादक आदि.1. समष्टि अर्थशास्त्र में संपूर्ण अर्थव्यवस्था के स्तर पर बड़े आर्थिक समूहों का अध्ययन व अन्तर्सम्बन्धों का विश्लेषण किया जाता है, जैसे समग्र माँग, समग्र पूर्ति, राष्ट्रीय आय इत्यादि।
2. इसकी मुख्य समस्या कीमत निर्धारण है, इसलिए इसे ‘कीमत सिद्धांत’ भी कहा जाता है.2. इसकी मुख्य समस्या आय व रोजगार का निर्धारण है, इसलिए इसे ‘आय व रोजगार का सिद्धांत’ भी कहते हैं.
3. इसका उद्देश्य संसाधनों के सर्वोत्तम आबंटन से होता है.3. इसका उद्देश्य संसाधनों के पूर्ण रोजगार व विकास से होता है.
4. इसमें अध्ययन का ढंग आंशिक संतुलन विधि होती है, जिसमें यह माना जाता है कि अन्य बातें समान रहती हैं.4. इसमें अध्ययन का ढंग सामान्य संतुलन विधि होती है, जिसमें सभी संबंधों को समरूपता से लिया जाता है.

Discover more from SirG.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading