What is Saving & Investment? – बचत और निवेश से क्या अभिप्राय है?

बचत:

किसी व्यक्ति की आय का वह भाग, जिसका उपभोग नहीं किया जाता, उसको बचत कहा जाता है. बचत को एक प्रकार से उपभोग का त्याग भी कहा जा सकता है. बचत का प्रयोग निवेश करने में किया जा सकता है.

निवेश:

किसी व्यक्ति द्वारा आय अर्जित करने के लिए परिसंपत्तियों की खरीद पर किया गया व्यय निवेश कहलाता है.

Discover more from SirG.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading